Friday, August 29, 2025

स्टेशनरी व पठन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे।

स्टेशनरी व पठन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा एवं शसंजू सिन्हा के मार्गदर्शन में सीईटीआई संस्कार केंद्र के बच्चों में स्टेशनरी व पठन सामग्री का वितरण किया गया । इस दौरान लगभग 35 बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, कलर बॉक्स, वर्णमाला सहित अन्य चार्ट, स्लेट, चॉक के साथ ही चॉकलेट व बिस्किट भी दिये गए |

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अध्यक्षा बिन्दु सिंह व उपाध्यक्षा संजू सिन्हा ने सभी बच्चों से देर तक संवाद किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने को प्रेरित किया |

इस दौरान बच्चों ने वर्णमाला, सुलेख व गिनतियाँ भी लिखकर दिखाईं जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य व गीत की शानदार प्रस्तुति भी दी | अध्यक्षा बिन्दु सिंह ने संस्कार केंद्र की संचालिका की भी सराहना की और भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया |

कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की संयुक्त सचिव राधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोना मेहरा तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी संगीता सिंह, नंदा मिश्रा व अंशिता सिंह उपस्थित रहीं |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir