Friday, August 29, 2025

सत्ता के नशे में चूर अपना दल एस के नेता ने किया गरीबों का शोषण

सत्ता के नशे में चूर अपना दल एस के नेता ने किया गरीबों का शोषण

भाईयों मैंने अपना दल एस पार्टी से अपने सदर विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुका हूं। क्योंकि इस पार्टी में जुड़े हुए सभी उच्च पदाधिकारी सिर्फ गरीबों असहायों का शोषण जैसा घीनोना काम करते हैं।

 

सेवा में
माननीय केंद्रीय
वाणिज्य राज्य मंत्री
भारत सरकार

विषय, अपना दल एस के उच्च पदाधिकारियों के द्वारा अपने ही पदाधिकारियों को शोषण करने के संबंध में ।

महोदय,
आप को सादर अवगत कराना है कि मैं जनपद जौनपुर से अपना दल एस में काफी समय से सदर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। आज हमें बड़े दुःख के साथ यह अवगत कराना पड़ रहा है। कि हमें आप के पार्टी अपना दल एस से कोई सिकायत नहीं है। सिकायत है तो वह है। आप के उच्च पदाधिकारियों से आज तक हमें आप के पार्टी में जो मान सम्मान मिला है। उसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। 🙏👏

आज मैं सदर विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।👏🙏👏

समय आने पर ऐसे पदाधिकारियों का चेहरा भी सामने लाऊंगा जिसके द्वारा हमें प्रताड़ित किया गया है। अपना दल एस के सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने छोड़ा अपना दल एस सदर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना दल एस के उच्च पदाधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैं बहुत जल्द मीडिया के सामने अपना प्रेस कान्फ्रेंस कर के सत्ता के नशे में चूर ऐसे नेताओं का चेहरा सामने लाऊंगा जो आज गरीब असहाय लोग ऐसे नेताओं के चंगुल में फंसे हुए हैं। मैं ऐसे नेताओं का चेहरा जनता के बीच लाकर हर गरीब असहायों को न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प होगा।

प्रार्थी

सुरेश कुमार शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ
(उत्तर प्रदेश)
मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट
(संस्थापक/अध्यक्ष।

संवाददाता आशीष मोदनवाल

 

 

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir