Friday, August 29, 2025

सराहनीय – महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 05 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग, पति-पत्नी साथ में रहने को तैयार

सराहनीय – महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 05 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग, पति-पत्नी साथ में रहने को तैयार

रावर्ट्सगंज ( सोनभद्र )

जिले में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में आज महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केन्द्र में थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 संतू सरोज मय टीम के साथ महिला थाना में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को 05 जोड़े पति-पत्नी की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें सुलझाया गय़ा। जिससे पति-पत्नी राजी-खुशी से आपस में एक साथ रहने को सहमत होकर घर वापस हो गए। इसके अतिरिक्त 02 अन्य विवादों में पति-पत्नी को निश्चित तिथि देते हुए उन्हें काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है। काउंसलिंग के दौरान महिला थानाध्यक्ष द्वारा परामर्श केन्द्र में आये दम्पतियों की पारिवारिक सम्बंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने हेतु प्रेरित किया गया जिससे दोनों जोड़े हंसी-खुशी साथ मे रहने हेतु तैयार हो गये जिसपर पुलिस द्वारा उन्हें उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई । इस मौके पर काउंसर सरिता श्रीवास्तव, सीमा दीक्षीत तथा युग शान्ति स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं ।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir