Friday, August 29, 2025

झंडेश्वर महादेव मंदिर धाम में सावन के अंतिम सोमवार

झंडेश्वर महादेव मंदिर धाम में सावन के अंतिम सोमवार पर आयोजित अखंड हरिकीर्तन के समापन पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

जिसमें महाप्रसाद खाने और झंडेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा विशाल जनसैलाब,

आज मंगलवार को ग्राम खैरी में स्थित झंडी पहाड़ी पर झंडेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी आसपास के भोले भक्तों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया मंदिर के पुजारी श्री मनोज कुमार बैस ने बताया कि जो भी भक्त इस झंडेश्वर महादेव मंदिर के दरबार में आता है उनका संपूर्ण कस्ट बाबा हर लेते हैं भगवान शिव का यह मंदिर खैरी में झंडी पहाड़ी पर स्थित है जो प्रकृति के मनोरम दृश्य को संजोए हुए हैं झंडी पहाड़ी पर स्थित होने के कारण इस मंदिर का नाम झंडेश्वर महादेव पड़ा, विशाल भंडारे के आयोजन को सफल बनाने के लिए मनोज कुमार बैस मंसा राम बैस विनोद कुमार बैस राजू कुमार बैस, राम दयाल बैस ,कांता राम बैस,शंकर दयाल बैस,गौरी शंकर, बैस विजय शंकर बैस विनोद कुमार बैस कृष्णा प्रसाद बैस, रामलाल बैस एवं सभी ग्राम वासियों ने अपना विशेष योगदान दिया

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir