Friday, August 29, 2025

भूल्लन में स्थित संस्था आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की संस्था सचिव बीना सिंह ने 25 /12/2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर 12 गरीब महिलाओं के जिम्मेदारी का संकल्प

भूल्लन में स्थित संस्था आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की संस्था सचिव बीना सिंह ने 25 /12/2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर 12 गरीब महिलाओं के जिम्मेदारी का संकल्प लिया है

इनके जरूरत के समान से लेकर इनके परेशानियों में भी इनके साथ खड़ी रहेंगी।

इसके लिए समाज के सक्षम सहयोग कर रहे है।

इनके नाम क्रमशः अनीता,तारा,तपेशरा ,शीला, बिट्टून,दुर्गावती,धन्नी,अमीरता,प्रभा, धनिया,राधा, और पुनः अनीता है।🙏🙏

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir