Friday, August 29, 2025

*एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन*

*एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज रविवार को युवा भारत पतंजलि योगपीठ सोनभद्र जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया सोनभद्र के जमुआव कैथी गांव में जहां की सोनभद्र कोचिंग सेंटर श्री वरुण के द्वारा चलाया जाता है और यह शिविर वरुण के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा इस शिविर को कराया गया और इस शिविर में सैकड़ों बच्चे उपस्थित हुए और उनके साथ साथ बच्चों के माता-पिता भाई बंधु सभी उपस्थित होकर योग से होने वाले लाभ के बारे में जाने और योगी संकट मोचन द्वारा कमर के दर्द के लिए ,घुटने के दर्द के लिए ,गठिया के लिए, लकवा जैसी बीमारी के लिए और कैसे हम स्वच्छता अपने घरों में बरते कैसे हम शुद्ध रहे शुद्ध वातावरण में अपने घर परिवार के सदस्यों को रखें और खाद्य पदार्थों में कैसे चीजों को हमें कब खाना चाहिए इत्यादि बातों को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को योग अपने जीवन में शामिल करने के लिए योगी संकटमोचन ने बताया और कहा कि योग से सोचने समझने की क्षमता, बुद्धि और शारीरिक तथा मानसिक दोनों विकास होता है इसलिए आप लोग को अपने दिनचर्या में योग को शामिल करें इस प्रकार आज के इस शिविर में सूक्ष्म व्यायाम, चकरी आसन, हास्य आसन, तुला आसन, नौकासन तथा कैसे खड़े होना है कैसे बैठना है तमाम बातों को सभी लोगों ने जाना और इसी दौरान शिविर में श्री वरुण सर द्वारा बच्चों को काढ़ा पिलाया गया और चाय को ना पीने के लिए उन्हें सुझाव दिया गया तथा ग्राम के प्रधान श्री कामेश्वर भी इस शिविर में उपस्थित हुए और योग के लिए उन्होंने बच्चों को सराहा और निरंतर जारी रखने का सुझाव भी दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir