जनपद का समग्र बिकास ही हमारी प्राथमिकता, जि.प.अ. राधिका पटेल
सोनभद्र
जनपद का हो रहा समग्र विकास, बिकास ही हमारी प्राथमिकता चर्चा के दौरान बताया कि सिरसिया ठकुराई ग्राम सभा में 1 करोड़ का बिकास कार्य कराया जा चुका है 60 लाख का टेंडर हो चुका है नाली सड़क आर सीसी आदि कार्य कराये गये हैं शेष बचे कार्यों को कराया जायेगा बहेरा ग्राम पंचायत में 70 लाख तालाब सुन्दरीकरण हो रहा नाली 22 लाख कार्य हो रहा है भरकवाह में 45 लाख की नाली का टेंडर हो चुका है टिनहवा गणेशपुर में लगभग रोड का कार्य तियरा में 1 किमी रोड का कार्य हो चुका है मधुपुर मेन मार्केट से किरन बाटिका तक रोड बनने जा रही है पुसौली से भाजपा कार्यालय तक रोड बनने जा रही बिभिन्न नाली, सड़क, यात्री सेट के कार्य किये जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल नें कहा कि जिले का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है!
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari