Friday, August 29, 2025

रामचरितमानस एवम रामलीला का भब्य आयोजन।

रामचरितमानस एवम रामलीला का भब्य आयोजन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामचरितमानस एवं रामलीला का भव्य आयोजन भवानी गांव के फूलमती देवी के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन के प्रारंभ में फूलमती देवी के प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो लगभग 5 किलोमीटर तक चलकर पुनः प्रांगण में वापस हुई इस कलश यात्रा में क्षेत्रीय पुरुष महिला एवं बच्चे काफी संख्या में मौजूद रहे। भवानी गांव में रामचरितमानस का 46 वा एवं रामलीला का आयोजन करते 100 वर्षे से ऊपर हो गए इस अवसर पर ग्राम सभा के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही इसके साथ ही रात्रि में रामलीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा ।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान पति दामोदर पांडे ,श्यामू मिश्रा, बेचन देव पांडे, बच्चा पांडे समेत गांव की सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir