थाना राजातालाब पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10000/-रु0 का इनामिया अभियुक्त अनिल प्रसाद को किया गिरफ्तार
वाराणसी/- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.05.2023 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10000/-रु0 का इनामिया अभियुक्त अनिल प्रसाद पुत्र माया शंकर, नि0 ग्राम महावन, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी को कोईलीपुल बाजार के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अनिल प्रसाद पुत्र माया शंकर, नि0 ग्राम महावन, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 23 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 33/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगे0 अधि0 थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0- 746/2018 धारा -380/411/457 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0- 451/2018 धारा- 323/504/506 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
4. दिनांक- 01/10/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा अधिनियम थाना राजातालब जनपद वाराणसी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. मुन्ना राम प्रभारी निरीक्षक थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 आयूष कुमार ओझा थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 प्रदीप यादव थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 सतीश कुमार सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. हे0का0 सुनील कुमार सरोज थाना राजातालाब वाराणसी ।
UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट