आशीष मोदनवाल पत्रकार
रोहनिया/-राजातालाब चौकी प्रभारी का चला हंटर जुआ खेल रहे तीन जुआरी को राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस को देख दर्जनों जुआरी बाइक छोड़कर हुए फरार मौके से पुलिस को हजारो नकदी ताश की गड्डी,ब्लैंक चेक व नौ मोटरसाइकिल मिला है।राजातालाब पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुछ सफेदपोशों द्वारा जुआ का कराया जाता है संचालन थाना चौकी पर सेटिंग के नाम से की जाती है मोटी रकम की वसूली उतारी जाती है नाल जानकारी हासिल कर सभी लोगो पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस करेगी जबरदस्त कार्यवाही।जुआरियो के गिरफ्तार होने की सूचना पर सेटिंग कर्ताओ में मचा हड़कम्प।*