दिल्ली तिहाड़
तिहाड़ का एक और गैंगस्टर गोगी गैंग का सदस्य योगेश उर्फ टुंडा जिसने की थी तिहाड़ में डॉन लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, अब वो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ने को तैयार। साहब 6 घंटे का टाइम देदो काम निपटा लूंगा तब तक, साहब ने कहा सिर्फ 6 घंटे का टाइम हैं। जाओ लड़लो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग। पुलिस भी रहेगी मौजूद वापस आना पड़ेगा काम के बाद तिहाड़।दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने 6 घंटे का टाइम दिया गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा को शादी करने के लिए।