Friday, August 29, 2025

सरसौल गांव के दो पक्षों में हुई मारा मारी लगानी पड़ी पीएससी

वाराणसी।चौबेपुर थाना अंतर्गत सरसौल गांव में दो समुदाय के बीच हुआ विवाद और लाठी डंडे भी चले दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक घायल होंगए घायलों को मेडिकल के लिए पुलिस चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजी है मौके पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया और गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है ।

मौके पर पहुंचे अतुल रंजन त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को खेल-खेल में अंश पांडे पुत्र अमित पांडे वह अयान मेहता पुत्र रियाज में मारपीट हो गई दोनों पक्ष को समझकर बुझाकर माहौल शांत कर दिया गया था।  सोमवार को शांतनयू पंडित पुत्र उमेश पांडे बाइक से घर से निकले रास्ते में अफजल पुत्र इंद्रेश के बीच विवाद हो गया इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष आधा दर्जन लोग घायल हुए मेडिकल के लिए भेजा गया कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया लेकर पूछताछ की जा रही है वहीं कुछ लोगों का कहना है की डेड बजे लगभग सरसोंल गांव गंगाधर पांडे के घर के लड़के अंकित पांडे पुत्र जितेंद्र पांडे पहलाद पांडे पुत्रों उमेश चंद्र हिमालय पुत्र गंगाधर पांडे गांव के वीरेंद्र निषाद गंगा नदी से जल लेकर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे थे तभी मुस्लिम बस्ती पहुंचने पर मुस्तफा अली मुश्तक अली दानिश अली डब्बू सरफराज ने मुस्तफा के छत से ईट पत्थर चलाने लगे विरोध करने पर छत के नीचे उतरकर गाली गलौज करने लगे साथी लाठी डंडे से मारपीट करने लगे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir