*आमंत्रण पत्र*
सेवा में,
श्री मान सम्पादक महोदय,
काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा बाबा मसान नाथ की शोभायात्रा व मसाने की होली का आयोजन 10 मार्च 2025 को आयोजित –
आदरणीय,
आप सभी को सूचित किया जाता हैं सामाजिक,आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा बाबा मसान नाथ की शोभायात्रा व मसाने की होली का आयोजन 10 मार्च 2025 को किया गया है। *शोभायात्रा रविंद्रपुरी बाबा किनाराम स्थल से प्रातः 10.00 बजे उठकर विजया तिराहा, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट पर समाप्त होगी।*
इस अवसर पर आप सभी सम्मानित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब चैनल के सभी सम्मानित पत्रकार व छायाकार बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाचार संकलन कर प्रकाशित करने की कृपा करें।
कार्यक्रम विवरण
स्थान – हरिश्चंद्र घाट, सोनारपुरा वाराणसी
दिनांक व दिन – 10 मार्च 2025, सोमवार
समय – अपराह्न 12.00 बजे से
निवेदक
पवन चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मो.- 8960574743