Saturday, August 30, 2025

श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा आयुषी पटेल 569/600 प्राप्त कर जिले में 8 वां स्थान प्राप्त

श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा आयुषी पटेल 569/600 प्राप्त कर जिले में 8 वां स्थान प्राप्त

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की तमन्ना : आयुषी का सपना

 

राजातालाब श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज भैरव तालाब की छात्रा आयुषी पटेल 569/600 प्राप्त कर जिले में 8 वां स्थान प्राप्त की है आरुषि पटेल ने बातचीत में कहा कि सिविल सर्विस में जाने की तमन्ना है तीन भाई -बहनों में आरुषि दूसरे स्थान पर है बड़ी बहन कक्षा 12 वीं की छात्रा है और छोटा भाई कक्षा 5 का छात्र है साधारण परिवार में रहने वाली आयुषी की माँ श्रीमती सीमा देवी गृहणी हैं और पिता श्री अमरेश सिंह एक किसान हैं आरुषि घर के काम में माँ का हाथ बताती है और सात से आठ घंटे पढ़ाई करती है प्रधानाचार्य डॉ. गोविंद नारायण सिंह ने आयुषी और उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर ,माला पहनाकर सम्मान करते हुए कहा कि आयुषी ने परिवार के साथ ,अपने ग्राम भीखमपुर राजातालाब और विद्यालय का नाम रौशन किया

और विद्यालय का भी मान बढ़ाया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir