Friday, August 29, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर वाराणसी के भाजपा युवा नेताओं में जश्न       

ऑपरेशन सिंदूर पर वाराणसी के भाजपा युवा नेताओं में जश्न

 

नेता एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर हर्षौल्लास के साथ मनाया जश्न

 

*लोग बोले पाकिस्तान को सिखा रहा सबक -भारत अभी टेलर है पिक्चर बाकी हैं*

वाराणसी:- पहलगाम का बदला

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर पर बनारस में जश्न मना। लोगों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया, पहलगाम का बदला पूरा हुआ। उधर, डीएम ने सतर्कता केपहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों पर मंगलवार की आधी रात की गई एयर स्ट्राइक ने बनारस के लोगों को जगा दिया। शहर की सड़कों पर भी देर रात हलचल शुरू हो गई। लोगों ने जश्न मनाया। लहुराबीर जैसे कुछ इलाकों में लोग सड़क पर चर्चा करते दिखे तो पुलिस की गाड़ियों की गश्त भी दिखाई दी। डीएम ने सतर्कता के मद्देनजर अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा है। पुराने शहर से लेकर कई संवेदनशील स्थानों पर फोर्स बढ़ा दी गई है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया वैसे-वैसे लोग अपने रिश्तेदारों-परिचितों को फोन करके सूचना देते रहे और बदला पूरा होने की बधाई भी।सूचना मिलने ही लोगों के टीवी खुल गए और फिर देर तक लोग उसी पर आंखें गड़ाए एक-एक कार्रवाई की जानकारी लेते रहे। ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए लोग टीवी के अलावा वेबसाइट और सोशल मीडिया खंगालते रहे। लहुराबीर गोदौलिया चौराहा, गोलानाथ लोगों की हलचल तेज होने लगी। कई जगह अपार्टमेंटों में लोग एकत्र होकर एयरस्ट्राइक की जानकारी एक-दूसरे को देने लगे। खासतौर पर योगेश सिंह बबलू, दीपक जायसवाल मोनू विश्वास जायसवाल, तारकेश्वर बंटी,संतोष निगम बच्चा,आदर्श अग्रहरि विकास कुमार वी के, रामेंद्र नारायण मिश्रा,श्रीपति मिश्रा, सतीश जायसवाल, उदय श्रीवास्तब दिनेश अग्रहरि आदि इलाकों के लोगों में खासी हलचल नजर आई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir