Friday, August 29, 2025

थाना खेतासराय पुलिस द्वारा दो वारंटी गिरफ्तार

 

  • *थाना खेतासराय पुलिस द्वारा दो वारंटी गिरफ्तार।*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु वाछिंत / NBW के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल निर्देशन में व मुझ थानाध्यक्ष के पर्वेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2021 को क्रमसः1. मु0न0 341/20 मे अभियुक्त ओमप्रकाश बिन्द पुत्र लालता बिन्द निवासी साहापुर थाना खेतासराय जौनपुर के घर साहापुर से समय 10.35 बजे तथा 2. मु0न0 22/18 धारा 374 भादवि मे अभियुक्त अखिलेश कुमार बरनवाल पुत्र रामशरन बरनवाल निवासी कस्बा खेतासराय जौनपुर को उसके घर से समय करिब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तगण के विरूद्ध मा0 न्यायालय से NBW वारंट जारी किया गया था ।गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. ओमप्रकाश बिन्द पुत्र लालता प्रसाद बिन्द निवासी शाहापुर थाना खेतासराय जौनपुर
2. अखिलेश कुमार बरनवाल पुत्र रामशरन बरनवान निवासी कस्बा खेतासराय थाना खेतासराय जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –
1. उ0नि0 शान मोहम्मद खाँ
2. उ0नि0 हरिशंकर यादव
3. हे0का0 गुलाब चन्द गिरि
4. का0 दिनेश कुमार सरोज
5. का0 अमरनाथ यादव

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir