Friday, August 29, 2025

अगर आप भी है UP के इस जिले से तो कर सकते है Free में Gym

निःशुल्क ओपन जिम का हुआ शुभारंभ।

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, पालिका परिषद अंतर्गत स्थिति सुभाष पार्क में ओपेन जिम का उद्घाटन चेयरमैन संतोष खरवार ने किया।

परिषद्के चेयरमैन संतोष खरवार द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कर विधिवत तरीके से ओपन जिन का उद्घाटन किया ।

उक्त अवसर परचेयरमैन ने कहा कि नगरवासियों सुन्दर और स्वस्थ एवं निरोगी काया हेतू जनमानस को समर्पित किया गया है। साथ ही उन्होने ने बताया की लगभग आठ लाख रू की लागत से निर्मित यह जिम बनाया गया है और यह जिम बिल्कुल निशुल्क है

नगर के सभी छोटे बड़े बच्चे महिलाएं पार्क में आकर जिम कर सकते है जिसका कोई चार्ज नहीं है देना होगा अर्थात बिल्कुल निशुल्क है। उद्घाटन के पश्चात श्री खरवार ने ओपन जीम में एक्सरसाइज का डेमो भी किया ।

उक्त अवसर पर विशाल तिवारी , विकास सिंह सभासद, श्रवण यादव सभासद प्रतिनिधि सहित राजू चौहान , गायक अशोक सिद्धार्थ मीडिया प्रभारी व नगर पालिका परिषद के अरुन मिश्रा,महेंद्र पटेल , कृष्णा सहित कई कर्मचारी अधिकारीगण व सम्मानित जनता गण मौके पर उपस्थित रहें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir