Friday, August 29, 2025

रिपब्लिक डे-झंडारोहण और 21 तोपों की सलामी के बाद Mi-17V5 हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्पवर्षा, राजपथ पर दिखीं झांकियां

रिपब्लिक डे-झंडारोहण और 21 तोपों की सलामी के बाद Mi-17V5 हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्पवर्षा, राजपथ पर दिखीं झांकियां

आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। सबसे पहले सुबह 10.05 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे।
15 मिनट बाद यानी 10.15 बजे पीएम राजपथ पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला घोड़ों पर सवार प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड्स के साथ राजपथ पर पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया।

10.26 पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। 21 तोपों की सलामी दी गई।10.28 मिनट पर राष्ट्रपति सलामी मंच पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया गया। उनकी पत्नी रीता रानी शांति काल में वीरता का सबसे बड़ा पदक ग्रहण किया। राजपथ पर 90 मिनट तक परेड होगी, जो करीब 11.45 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद थलसेना, वायुसेना और नौसेना का फ्लाई पास्ट शुरू हो जाएगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir