रोहनिया बाजार में डिवाइडर लगाकर चौराहा बंद किए जाने के व्यापारियों ने किया विरोध,रोका निर्माण कार्य
रोहनिया विधायक की पहल पर रोहनिया चौराहे पर कट छोड़ने व गांधी स्मारक निर्माण हेतु एक्सीयन ने दिया आश्वासन
रोहनिया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोहनिया बाजार स्थित चौराहे पर जीटी रोड डिवाइडर बनाकर चौराहा पूरी तरह से बंद कर दिए जाने की विरोध करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव ने हो रहे डिवाइडर निर्माण कार्य को रोका और चौराहे पर लोगों को आर पार होने हेतु कट छोड़ने की मांग किया। इस विकट समस्या को रोहनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दशमी यादव ने रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को अवगत कराया।इसके उपरांत विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया।इस दौरान रोहनिया बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव ने मौके पर पहुंचे रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के के सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि रोहनिया बाजार स्थित चौराहे पर गंगापुर से रोहनिया मार्ग तथा कोरौता से रोहनिया मार्ग ,लोहता से रोहनिया मार्ग, बाईपास भदवर से रोहनिया मार्ग सहित विभिन्न मार्ग तथा आसपास कई शिक्षण संस्थान होने के कारण लोगों सहित विद्यार्थियों को चौराहे पर आर पार होने के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसलिए चौराहे पर कट का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान चौराहे पर तोड़े गए गांधी स्मारक व भारत माता मंदिर को पुनः बनवाने हेतु मांग किया। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल की पहल पर रोहनिया बाजार स्थित चौराहे पर लोगों को पार करने हेतु कट छोड़ा गया और गंगापुर रोड और सर्विस रोड के बीच में गांधी स्मारक व भारत माता मंदिर बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के के सिंह ने आश्वासन दिया।जिसको लेकर रोहनिया बाजार के व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव ने रोहनिया विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी राजू सिंह,राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस अजीत पटेल ,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, मोनू नायक सहायक अभियंता, नरेंद्र यादव अवर अभियंता, हरिशंकर उर्फ बाबा सिंह,कृष्णकांत उर्फ कल्लू मिश्रा, पूर्व प्रधान घनश्याम वर्मा,ओम प्रकाश जायसवाल,प्रमोद सिंह ,राजेंद्र यादव, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, रोशन सिंह, तेज बहादुर गुप्ता, दिनेश मौर्य ,शीला देवी,बबाइन, अशोक त्रिपाठी, चेतनारायण पटेल,उदल पटेल सहित बाजार के सभी व्यापारीगण उपस्थित रहे।