वाराणसी।मंडुवाडीह क्षेत्र में लहरतारा चौकी इंचार्ज मुखबीर के सूचना पर शिवदासपुर ब्लॉक के पास से 278 ग्राम लगभग अवैध हीरोइन के एक युवक के पास से बरामद किए, जिसकी अनुमानित मूल्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 60 लाख रुपए के लगभग बताई जा रहा है।मंडुवाडीह पुलिस व अन्य टीम विधि कार्रवाई में जुटी हुई है।