ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में हुआ ग्राम समाधान दिवस का आयोजन ।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांपी में आज सोमवार को ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह मौर्य के अध्यक्षता में ग्राम समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार )का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्रामीण फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।
बताते चलें कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की पहल पर जनपद में शुरू हुई, ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रशासन की तरफ से जारी रोस्टर के अनुसार आज पांपी में किया गया। यहां पेंशन;किसान सम्मान निधि ;प्रधानमंत्री आवास; शौचालय; राशन कार्ड; भूमिआदि समस्याओं की शिकायत मिली। उपस्थित अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश यादव,क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार, कृषि विभाग के रमेश ने समस्याओं के निस्तारण की कार्रवाई की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर राधा देवी ,आँगन बाड़ी तेतरा देवी, रीनू देवी,नेहा मौर्य कम्प्यूटर ऑपरेटर ,सफाई कर्मचारियों सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।