Friday, August 29, 2025

यूनिवर्सल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनि लिमिटेड की प्रथम संगोष्ठी का आयोजन।

यूनिवर्सल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनि लिमिटेड की प्रथम संगोष्ठी का आयोजन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय ब्लॉक के माँ राजेश्वरी शंकर धाम आश्रम कार्नवाह करमा में एफपीओ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एफपीओ के सदस्यों का आपसी परिचय एवं यारा फर्टिलाइज़र व बायर कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ परिचय सवांद कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह वैद्य प्रबंधक के द्वारा किया गया। बैठक में दिनेश प्रसाद पाण्डेय मैनेजिंग डायरेक्टर, अभय कांत दुबे सीईओ, संतोष कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, धर्मराज, गुलाब सिंह, सुमन देवी, विनय दुबे डायरेक्टर, उपलब्ध रहे। यारा फर्टिलाइज़र से डॉ धीरज कुमार मिश्रा ASM वाराणसी, के द्वारा यारा फर्टिलाइज़र कम्पनी के बारे में व अपने प्रोडक्ट के बारे में बृहद जानकारी उपलब्ध करवाई गई और एफपीओ को टेक्निकल सहयोग की बात कही सुधीर शुक्ला SSO सोनभद्र द्वारा एफपीओ के सदस्यों को यारा कंपनी के प्रोडक्ट का डेमो करके दिखाया और अपने प्रोडक्ट की खूबियों को बताया एवं नीरज कुमार मौर्या AM BLF सोनभद्र द्वारा अपने कम्पनी की विशेस्तावो का वृहद तरीके से3 जानकारी दिया। उपस्थित किसान ई. प्रकाश पाण्डेय संस्थापक तेजस्वी संगठन, रोबिन सिंह, राहुल सिंह, विजय सिंह, विनय मौर्या, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, गोविंद पटेल, हरिशंकर तिवारी इत्यादि उपलब्ध रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir