ग्राम सभा कुरा के ग्राम बूँची के कोटेदार चंद्रमा मिश्रा व उनके अन्य साथियों के ऊपर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश
गांव के ही धर्मेंद्र मिश्र पुत्र स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद मिश्र के नाम की जमीन को धोखे से अन्य रजिस्ट्री के साथ अपने नाम सट्टा कराने पर चंद्रमा मिश्रा व लक्ष्मण प्रसाद मिश्र व कमलेश कुमार मिश्रा ( बनारसी मिश्रा )व दुर्गेश कुमार पाठक व त्रिभुवन प्रसाद मिश्र के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
वाराणसी। ग्राम बुची थाना सिंधोरा स्थित बूँची गांव के धर्मेंद्र मिश्र पुत्र स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद मिश्र की आराजी नंबर 157 जमीन को धोखे से गांव के ही चंद्रमा प्रसाद मिश्र,लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, कमलेश कुमार मिश्रा ( बनारसी मिश्रा ),त्रिभुवन प्रसाद मिश्र,दुर्गेश पाठक के ऊपर धोखाधड़ी व कूट रचना सहित मारपीट, गाली-गलौज व धाराओं में मुकदमा पंजित करने का आदेश