संदिग्ध परिस्थितियों में युवक नें लगाई फाँसी,मौत।
करमा।(बी एन यादव ) स्थानीय थाना क्षेत्र के सहदेइया बैडाड़ गाँव निवासी 48 वर्षीय राम औतार पटेल पुत्र स्व लालता ने बड़ेर में गमझे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक के पुत्र भोला ने बताया कि प्रतिदिन की भाँति पिता जी बीती रात को भी भोजन करने के बाद कुछ दूर दूसरे आवास पर सोने के लिए चला गये लेकिन जब सुबह वे नही जगे तो मेरी माता जी जगाने के लिए गयी। भीतर से दरवाजा बंद था आवाज लगाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर आसपास के लोगों को बुलाकर ले आयी । जब दरवाजा तोड़कर लोग अन्दर गये तो देखा कि पिता जी बांस के बड़ेर में रूमाल गले में बांधकर लटके हुए थे । मृतक के पुत्र भोला की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाने के एस एस आई बिनोद यादव नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया । एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्मा हत्या का प्रतित हो रहा है । लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।