विज्ञप्ति
मां की बरसी पर किया गया रक्तदान
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक नवीन कुमार सिन्हा जी की मां की बरसी पर ककरमत्ता स्थित ब्लड बैंक में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर। शिविर में साधना फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ “मेरी बेटी मेरी शक्ति” के तहत 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गए। शिविर में बतौर अतिथि बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बिहार रक्तदान महादान समूह के अध्यक्ष प्रिंशु मोदी जी मौजूद रहे। प्रिंशु मोदी जी ने साधना फाउंडेशन के इस स्वैच्छिक रक्तदान मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार साधना फाउंडेशन रक्तदान की मुहिम चला रही है, वह अतुलनीय है। साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने कहा कि आज संस्था के राष्ट्रीय संयोजक नवीन सिन्हा जी के माता जी की बरसी है और उनकी इच्छा अनुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए जिसके उपरांत आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 5 महिलाओं सहित पांच पुरुषों ने रक्तदान किया। जिसमें वाराणसी के प्रकांड समाज सेविका रश्मि सिंह जी ने अपना 25वां रक्तदान किया एवम 4 महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें स्वाति अग्रवाल, पूजा सिंह आदि रही। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक नवीन कुमार सिन्हा ने कहा की उनकी माता जी की इससे बेहतर बरसी नहीं मनाई जा सकती, जिससे किसी अन्य माताओं एवं बहनों की जान बचाई जा सके। उक्त शिविर में मुख्य रूप से विकल्प गोस्वामी, शुभम जायसवाल, अमित प्रकाश चौबे, अनुराग कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।