ग्राम प्रधान के अधिकार बहाल, गांव में विकास कार्य होंगे तेज
- उकथी/चिरईगांव (वाराणसी)।
चिरईगांव विकास खण्ड के अंतर्गत उकथी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामजनम यादव के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः बहाल कर दिए गए हैं। अब ग्राम पंचायत में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को लेकर अनियमितताओं की शिकायत पर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार निलंबित कर दिए थे।
इस आदेश को ग्राम प्रधान ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने जिलाधिकारी के आदेश को निरस्त कर दिया और मामले की पुनः नियमानुसार जांच कराने का निर्देश दिया।
इस संबंध में ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि डीपीआरओ से प्राप्त निर्देशों में पूर्व आदेश को रद्द करने के साथ-साथ जिला लेखाधिकारी से पुनः जांच कराने का उल्लेख है। ऐसे में ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार स्वतः बहाल माने जा रहे हैं।
अब बैंक खाता संचालन से संबंधित औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी, जिससे गांव के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
गांव के लोगों में इस निर्णय को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों को अब विकास कार्यों के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है।