जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौका घाट चौकी अंतर्गत कटती थी चोरी की गाड़ियां।
जैतपुरा पुलिस को मिली थी सूचना चेकिंग के दौरान कई गाड़ियां संदिग्ध मिली।
सही गाड़ियों के बीच में कट जाती थी चोरी की गाड़ियां, जांच करने पर रजिस्टर्ड में कोई रिकॉर्ड ही नहीं।
चेकिंग के दौरान कई दुकानदार के गाड़ी कटने का रजिस्टर्ड चेक किया गया तो ट्रक के नाम पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन निकले।
चौकाघाट चौकी प्रभारी अश्वनी राय के तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा।
एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी के वाहन प्रतीत हो रहे हैं, मुकदमा दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।
9 गाड़ी संदिग्ध मिले, वही 10 गाड़ियों के कटने के बाद उनका रिकार्ड ही नहीं।
धारा 411, 419,420 में दर्ज कर मुकदमा, विवेचना जारी।