पाइप चोरी का खुलासा 5 आरोपी गिरफ्तार
बीजपुर/सोनभद्र
पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस/ अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एस पी सिंह द्वारा तलाश वारंटी वांछित अपराधी के दृष्टिगत दिनेश कुमार मृदुली पुत्र देवराज मृदुलि पद एच आर /एडमिन सर संस्था जीबीपी आर इंजीनियर्स लिमिटेड हैदराबाद झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेयजल परियोजना नमामि गंगे स्थाई पता ग्राम ओस्था पाली थाना बालूगांद खुरदा उड़ीसा मय हमराह 2 अदद डीसीएम लाल रंग जिसमें पहले वाहन में चोरी की गई शाही पुल 49 नग तथा दूसरे डीसीएम में कुल 43 नाक लोड कर रहे हाइड्रा पीले रंग का जिसमें 92 नग पाइप जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 53 /22 धारा 379 /411 120 बी भादबि आठ अभियुक्त पंजीकृत किया गया है। जिसमें चालक गोविंद ठाकुर पुत्र हनुमत ठाकुर निवासी ग्राम सिलवानी थाना सिलवानी जनपद रायसेन मध्य प्रदेश ,राजेंद्र सिंह यादव पुत्र बलवंत सिंह यादव ग्राम थाना निलवानी, रायसेन मध्य प्रदेश कंचन सिंह गुर्जर पुत्र नारायण सिंह गुर्जर ग्राम गुर्जर थाना गुंगा जनपद भोपाल अर्जुन भगत पुत्र मुख्तार भगत निवासी ग्राम बरौली जनपद भोपाल गंज बिहार राजेश कुमार पुत्र बदन प्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रेषित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Up18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla