Friday, August 29, 2025

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले विराट नाल और गदा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले विराट नाल और गदा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

वाराणसी चिरईगाँव (ढाब), 8 अप्रैल 2025: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित विराट नाल और गदा प्रतियोगिता.। अपने शक्ति और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन दिखाए। यह प्रतियोगिता मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को गोबरहा (ढाब), वाराणसी में आर पी रघुवंशी बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में स्थित महावीर अखाड़े में आयोजित की गई थी।

मुख्य अतिथि:

मा० अम्बरीश सिंह “भोला” (प्रभारी, हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल एवं मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण) ने इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगे।

 

विशिष्ट अतिथि:

मुन्ना सिंह (संरक्षक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा) ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज होंगी

प्रतियोगिता के आकर्षण:

नाल प्रतियोगिता:

प्रथम पुरस्कार: ₹11,000 + शिल्ड

द्वितीय पुरस्कार: ₹2,500 + शिल्ड

गदा प्रतियोगिता:

प्रथम पुरस्कार: ₹2,500

द्वितीय पुरस्कार: ₹1,100

आयोजन कर्ता:

अश्वनी कुमार सिंह (रामबाबू), युवा समाजसेवी एवं महामंत्री, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा, संयोजक – भारतीय जनता पार्टी

रामधारी यादव (जिला पंचायत सदस्य), अजित सोनकर (जिला पंचायत सदस्य), राजेश यादव (प्रधान गोबरहा), प्रभाकर कन्नौजिया (प्रधान मोकलपुर), प्रमोद निषाद (प्रधान रामचन्दीपुर)

रेफरी:

गुलाब यादव (पूर्व प्रधान)

वृजेश कुमार गोंड (पूर्व प्रधान)

उमानाथ सिंह (शिक्षक)

निवेदक:

रिन्दू सिंह, अंकित यादव (B.D.C.), सुल्लू (B.D.C.)

सहयोग:समस्त ग्रामवासी एवं ढाबवासी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना और ताकत का प्रदर्शन करेंगी, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक अद्भुत मंच भी रहेगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir