अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले विराट नाल और गदा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
वाराणसी चिरईगाँव (ढाब), 8 अप्रैल 2025: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित विराट नाल और गदा प्रतियोगिता.। अपने शक्ति और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन दिखाए। यह प्रतियोगिता मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को गोबरहा (ढाब), वाराणसी में आर पी रघुवंशी बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में स्थित महावीर अखाड़े में आयोजित की गई थी।
मुख्य अतिथि:
मा० अम्बरीश सिंह “भोला” (प्रभारी, हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल एवं मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण) ने इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगे।
विशिष्ट अतिथि:
मुन्ना सिंह (संरक्षक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा) ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज होंगी
प्रतियोगिता के आकर्षण:
नाल प्रतियोगिता:
प्रथम पुरस्कार: ₹11,000 + शिल्ड
द्वितीय पुरस्कार: ₹2,500 + शिल्ड
गदा प्रतियोगिता:
प्रथम पुरस्कार: ₹2,500
द्वितीय पुरस्कार: ₹1,100
आयोजन कर्ता:
अश्वनी कुमार सिंह (रामबाबू), युवा समाजसेवी एवं महामंत्री, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा, संयोजक – भारतीय जनता पार्टी
रामधारी यादव (जिला पंचायत सदस्य), अजित सोनकर (जिला पंचायत सदस्य), राजेश यादव (प्रधान गोबरहा), प्रभाकर कन्नौजिया (प्रधान मोकलपुर), प्रमोद निषाद (प्रधान रामचन्दीपुर)
रेफरी:
गुलाब यादव (पूर्व प्रधान)
वृजेश कुमार गोंड (पूर्व प्रधान)
उमानाथ सिंह (शिक्षक)
निवेदक:
रिन्दू सिंह, अंकित यादव (B.D.C.), सुल्लू (B.D.C.)
सहयोग:समस्त ग्रामवासी एवं ढाबवासी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना और ताकत का प्रदर्शन करेंगी, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक अद्भुत मंच भी रहेगी।