Friday, August 29, 2025

11 आईपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,अजय पाल शर्मा बने जौनपुर के एसपी,बिकरू कांड में निलंबित हुए डीआईजी को भी मिली तैनाती

11 आईपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,अजय पाल शर्मा बने जौनपुर के एसपी,बिकरू कांड में निलंबित हुए डीआईजी को भी मिली तैनाती

 

लखनऊ।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है।यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों को तबादला एक्सप्रेस से इधर से उधर किया गया है।लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात कुछ अफसरों को बड़ी तैनाती दी गई है।

 

पुलिस मुख्यालय से अटैच डीआईजी अनंद देव को रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।बिकरू कांड के बाद कानपुर के तत्कालीन डीआईजी अनंत देव को निलंबित कर दिया गया था।इसके अलावा लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात

रियल सिंघम के नाम से मशहूर अजय पाल शर्मा को जिले में तैनाती दी गई है।डॉयल 112 के एसपी अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया है।जौनपुर के एसपी/डीआईजी रहे अजय साहनी को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। पवन कुमार को एसपी (एंटी नारकोटिक्स लखनऊ मुख्यालय) बनाया गया है।

 

शिव हरी मीणा को एसपी-साइबर क्राइम, लखनऊ बनाया गया है।बड़बोल वाले रोहन बोत्रे को एसपी-महिला सुरक्षा, लखनऊ में तैनाती दी गई है। दिनेश त्रिपाठी को एसपी-पुलिस मॉडर्न कंट्रोल रूम मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए।कमलेश दीक्षित को एसपी-रूल्स मैनुअल लखनऊ और एसएसपी इटावा से हटे जयप्रकाश सिंह को अब एसपी-सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।सुनीति को एसपी-एडमिन डीजीपी ऑफिस लखनऊ के रूप में नई तैनाती मिली है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir