Friday, August 29, 2025

चौबेपुर पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद

 

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0-672/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 317(2), 317(4), 318(4), 338, 336(3) बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमि0 वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तों अखिल यादव पुत्र घनश्याम यादव निवासी ग्राम बभनौली कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, प्रदीप यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम बभनौली कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, अंकित यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी ग्राम टेकारी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, परिश्रम यादव उर्फ परसु पुत्र नत्थू यादव निवासी ग्राम चांदपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी और अतुल तिवारी पुत्र परविन्द तिवारी निवासी ग्राम पचरांव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक-26.10.2024 को समय करीब 04.10 बजे जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से व निशानदेही पर चोरी की कुल 03 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों अखिल यादव, प्रदीप यादव व अंकित यादव ने पूछताछ करने पर बताया कि ये मोटर साइकिल चोरी की है, जिसे हमने मारकण्डेय महादेव मंदिर कैथी से दिनांक-03/10/2024 को चुराया था। हम लोग पकड़े न जाय इस कारण इस वाहन के चेचिस नम्बर को हमने खुरूच दिया है और नम्बर प्लेट को भी बदल दिया है। हम तीनों लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं तथा अतुल तिवारी व परिश्रम यादव उर्फ परसू को गाड़ियां बेचते हैं। परिश्रम यादव उर्फ परसु की जाल्हुपुर मे ही वाहन सरविसिंग की दुकान है। हम लोगों ने अभी कुछ दिन पहले ही चोरी की 02 मोटर साइकिल को अतुल तिवारी व परिश्रम उर्फ परसु को बेचा है, जिसमें से अतुल तिवारी ने अपने मोबाइल से पांच हजार रूपये परचून की दुकान पर पेंमेट कराकर हमने लिया है तथा 01 चोरी की मोटर साइकिल का आठ हजार रूपये परिश्रम यादव उर्फ परसु ने हमे कैश दिया है। हमने उक्त रुपयों को खाने-पीने में खर्च कर दिया है । परिश्रम यादव उर्फ परसु व अतुल तिवारी दोनों ही चोरी की गाड़ी खरीदते हैं और उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेच देते हैं । चोरी की दोनों मोटर साइकिलें परिश्रम यादव उर्फ परसु की जाल्हुपुर स्थित दुकान पर रखी है

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा थाना चौबेपुर, उ0नि0 पंकज यादव थाना चौबेपुर, उ0नि0 प्रभाकर सिह थाना चौबेपुर, का0 मिथिलेश यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी, का0 विशाल प्रसाद थाना चौबेपुर, का0 अमित सरोज थाना चौबेपुर, का0 गुलशन कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

 

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir