सोनभद्र में सर्प के काटने से महिला की हुई मौत
(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार की रिपोर्ट)
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा पुरानी बस्ती में कल सुबह घर की साफ सफाई करने के दौरान शाहजहां पत्नी कीयामुद्दीन 30 वर्ष की सर्प के काटने से मौत हो गयी। लोगों के द्वारा बताया गया कि महिला सुबह अपने कच्चे घर की लिपाई पोताई कर रही थी। इसी दौरान घर मे ही कही छुपे सर्प ने उन्हें काट लिया। हाल बेहाल परिजन पूरा दिन झाड़ फूक करवाते रहे लेकिन कोई आराम नही हुआ। मृतक का शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया आपको बताते चलें की मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे भी है जिनका रो रो के बुरा हाल है । सूचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ने कागजी कार्यवाई पूरा करके मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने के लिए परिजनों को समझाया ताकि प्राकृतिक आपदा वाले कोष से मृतका के परिजनों को पूरा लाभ मिल सके ।
*UP 18 NEWS से अजय कुमार की रिपोर्ट*