Friday, August 29, 2025

सावधान- उभयपक्षो में हुए मारपीट में उत्कोच के बल पर गलत ढंग से अब नहीं बनेगा मेडिकल लीगल, जिम्मेदार होंगे मेडिकल ऑफिसर- जिलाधिकारी

सावधान- उभयपक्षो में हुए मारपीट में उत्कोच के बल पर गलत ढंग से अब नहीं बनेगा मेडिकल लीगल, जिम्मेदार होंगे मेडिकल ऑफिसर- जिलाधिकारी

स्वास्थ्य परीक्षण से पूर्व सीएमओ या जिलाधिकारी से लेना होगा अनुमति- Dm

रावर्ट्सगंज( सोनभद्र)

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूमि भवन व अन्य विवादित प्रकरण को लेकर उभय पक्ष आपस में मारपीट कर लिया करते हैं। तत्पश्चात पीड़ित पक्ष कानून के सहारे मेडिको लीगल बनवाकर दोषी पक्ष को दंडित कराने का प्रयास करता है। वही दूसरा पक्ष भी रसूख व उत्कोच के बल पर उसी चिकित्सक से या फिर जिला चिकित्सालय पहुंचकर गलत ढंग से मेडिकोलीगल बनवा कर प्रथम पक्ष को ही दोषी साबित करने का प्रयास करता है।

इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए अस्थानी प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को सावधान करते हुए चेताया है कि कतिपय चिकित्सकों द्वारा उत्कोच लेकर गलत ढंग से मेडिकल रिपोर्ट अंकित की जा रही है। जो कदापि उचित नहीं है। ऐसी स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे चिकित्सकों को चेतावनी हुए अपने आदेश प्रपत्र में कहा है कि अब ऐसे प्रकरण में जिलाधिकारी या मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश बिना पक्षों का मेडिकल रिपोर्ट कदापि न बनाया जाए। अन्यथा आदेश की अवहेलना में संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari & Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir