Friday, August 29, 2025

अमृत सरोवर रसूलपुर पंच शिवाला मन्दिर प्रांगण में सीडीओ ने किया बट, बरगद ,पाकड़ का पौध रोपण।

अमृत सरोवर रसूलपुर पंच शिवाला मन्दिर प्रांगण में सीडीओ ने किया बट, बरगद ,पाकड़ का पौध रोपण।
*अमृत सरोवर प्रांगण में लगे 400 पौधे।
*हरहुआ।* पिंडरा विकास खण्ड के रसूलपुर ग्राम पंचायत में पंचकोशी मार्ग के किनारे स्थित अमृत सरोवर व पंच शिवाला मन्दिर प्रांगण में पौधरोपण अभियान के तहत बट,बरगद व पाकड़ तीनो पौध को एक साथ एक गड्ढे में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने लगाया।इसके ततपश्चात पांच बीघे क्षेत्र के अमृत सरोवर प्रांगण में 400 पौध लगाए गए।
उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौध लगाना जितना आसान है उससे अधिक जिम्मेदारी पौधों को बचाने की है। हर लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने हाथों लगाए पौधों की देखभाल नियमित रूप से करें। आज देश को सबसे बड़ी जरूरत है हरित क्रांति की जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। पंच शिवाला के आस पास के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से संभावनाओ को लेकर अधिकारियों से चर्चा किया।
साथ ही साथ बीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी , प्रधान कैलाश यादव,एडीओ पंचायत अशोक चौबे ,एडीओ (एस टी ) कैलाश यादव ,विनोद यादव ,रामदुलार यादव राजेश कुमार यादव सहित उपस्थित ग्रामीणों ने भी एक एक पौध लगाया।

आप लोगों का सेवक विनोद कुमार यादव ब्लॉक महामंत्री पिंडरा पूर्व जिला उपाध्यक्ष वाराणसी👇

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir