चौकी प्रभारी गुरमां अंजनी कुमार राय द्वारा सार्वजनिक स्थानों से हटाए गए प्रत्याशियों के पोस्टर बैनर
रावर्ट्सगंज (सोनभद्)
आगामी पंचायत चुनाव वर्ष 2021 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते ही पुलिस हरकत मे आ गयी है।चोपन थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने मारकुंडी के गुरमा मोड,केवटा मोड करगरा मोड आदि सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर हटवाया गया।चौकी प्रभारी गुरमा अंजनी कुमार राय ने लोगों से अपील किया है कि होली एवं पंचायत चुनावों के मद्देनजर लोग शांती व्यवस्था बनाकर होली का पर्व मनाये।यदि कोई शांती व्यवस्था भंग करने कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित
करे जिससे कडी कार्रवाई अमल मे लाया जा सकें।
साथ ही कहा की पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही सभी जिलों में आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू हो चुका है।ऐसे मे पंचायत चुनाव लडने वाले उम्मीदवार व उनके समर्थकों से अपील है की पंचायत चुनाव के परिणाम आने तक नियमों का पालन अवश्य करें। यदि आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी किया जा सकती है।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report