एमपी-एमएलए और पत्रकारों के फोन जरूर उठाएं अफसर, नहीं तो कॉल बैक करें
लखनऊ । अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने कांवड़ यात्रा के सुगम, शांतिपूर्ण आयोजन और स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर आदेश दिए हैं।
सीएम ने कहा, “सारे अफसर एमपी, एमएलए और पत्रकारों से बात करेंगे।
उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाएंगे, वापस कॉल बैक करेंगे।”
आदेश नम्बर-1 : आम आदमी को न्याय पाने का पूरा हक है
आदेश नम्बर-2 : डीएम-एसएसपी महीने कम से कम एक तहसील-सर्किल का दौरा करें
आदेश नम्बर-3 : एमपी-एमएलए का फोन उठाएं या उन्हें कॉल बैक करें
आदेश नम्बर-4 : हर छोटी घटना का संज्ञान लें, बड़े अधिकारी आगे बढ़कर लीड करें
आदेश नम्बर-5 : कोई किसी दूसरे धर्म पर टीका-टिप्पणी नहीं करेगा
आदेश नम्बर-6 : लोकतंत्र में संवाद सबसे जरूरी है, इससे हमें सफलता मिली