*बीजपुर में चला बाबा का बुलडोजर*
बिजपुर/ सोनभद्र न्यायालय आदेश के अनुपालन में मंगलवार को प्रभागीय बना अधिकारी रेणुकूट मनमोहन मिश्रा के नेतृत्व में बीजपुर गैरेज स्थित उत्तर पटरी के वन भूमि मैं बने अवैध मकान एवं अतिक्रमण को बुलडोजर से धारा शाही कर दिया गया। बाबा की बुलडोजर की कार्रवाई देखने के लिए आसपास की भीड़ मौके पर जुट गई। जिसे पुलिस बल के द्वारा उन्हें कई बार खदेड़ा गया। प्रभागीय बना अधिकारी के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर पिपरी धीरेंद्र कुमार मिस्र, संजय शर्मा राजकुमार मौर्य वन कर्मी मैं असलहा वाचर के साथ मौजूद रहे वही बीजपुर थाना उप निरीक्षक विनोद यादव महिला आरक्षी के साथ भारी सुरक्षा बल मौके पर डटे रहे बुलडोजर के साथ मौके पर अतिक्रमण गिराने पहुंचे वन कर्मियों के साथ अतिक्रमण कारी महिला एवं बच्चों द्वारा नोकझोंक भी होती रही बाद में माहौल खराब देख स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के परिजनों को महिला पुलिस बल के द्वारा थाने ले गई प्रभागीय वन अधिकारी रेणुकूट मनमोहन मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण की गई जमीन 1599 क 0.2425 हेक्टेयर पर कब्जा किया हुआ था जिसका वाद जनपद न्यायालय सेशन कोर्ट में चल रहा था जुलाई माह में खारिज कर दिया गया। न्यायिक प्रक्रिया होने के कारण पूर्व में यह अतिक्रमण खाली नहीं हो सका। न्यायालय के आदेश से यह आज अतिक्रमण खाली कराया गया वन विभाग की ओर से कहा गया कि अब इस जमीन पर किसी और का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा वन विभाग के इस कार्रवाई से अवैध कब्जे धारियों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार विशाल पासवान कांगो लेखपाल भी उपस्थित रहे