जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के नेतृत्व में श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज में बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज मधुपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) सोनभद्र के कर कमलों से व प्रधानाचार्या पूजा राय के सौजन्य से कालेज में लगे समर कैंप व खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कालेज के समस्त शिक्षक गणों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कालेज के बच्चे हमेशा से विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आते रहें हैं और बोर्ड परीक्षाओं में भी पूरे जनपद में टाप टेन में आते रहते हैं और आप सभी ऐसे ही और कड़ी मेहनत कीजिए जिससे आपका नाम स्टेट से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आए। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की अथक प्रयास और संघर्षों से ही बच्चे इस मुकाम तक पहुंच रहें हैं इसलिए आप सभी लोगों को बहुत बहुत आभार क्योंकि आप लोग एक सुंदर और शिक्षित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह व जिला समन्वयक अरविन्द चौहान ने कालेज के समस्त शिक्षक गणों के साथ मीटिंग किए जिसमें कालेज में एक अनुशासित माहौल बनाए रखने से लेकर उच्च स्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निर्देशित किए। साथ ही कालेज के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आवे इसके लिए तमाम बिन्दूओं पर विस्तार से जानकारी दिए व नामांकन से लेकर हर फार्म को शुद्धता से भरने के लिए भी निर्देशित किए।
कार्यक्रम के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कालेज की व्यवस्था व विद्यार्थियों की कुशलता और शिक्षकों के संघर्ष को लेकर सबकी खूब सराहना किये। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला समन्वयक अरविन्द चौहान, अभिभावक संघ के अध्यक्ष यशवंत सिंह, पूर्व महामंत्री विजय कुमार मौर्य, कालेज की प्रधानाचार्या पूजा राय, डॉ धीरेन्द्र त्यागी, डॉ अरविन्द सिंह, बाबू सिंह, काशी नरेश जी, राम लखन सिंह, सुनैना सिंह, अर्चना सेठ सहित कालेज के समस्त शिक्षक गण तथा स्टाफ उपस्थित रहे।