सड़क पर गिरकर व्यक्ति की मौत
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के फुलवार गांव में सड़क पर गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जवाहर लाल दूबे पुत्र रामनाथ दुबे निवासी कासोपुर पचोखर मड़िहान मिर्जापुर के रूप में की है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फुलवारी गांव में सड़क पर गिरकर जवाहर लाल दूबे की मौत हो गई। ग्राम प्रधान गोविंद पटेल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद जवाहर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गई, जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।