,चिरईगांव। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर (गोबरहां) स्थित काली मंदिर से बीती रात्रि में चोरों ने दान पेटी का ताला काटकर हजारों का माल पार कर दिया।इस बाबत पुजारियों ने चौबेपुर थानेपर लिखित तहरीर दी है।
इस बाबत मंदिर के पुजारी पंचम सिंह ने बताया कि चोरों ने काली मां का नथिया, मांगटीका, चार सोने व चांदी के सिक्के कुछ नगदी रुपये दान पेटी का ताला काटकर उठाले गये।चोरी की लिखित तहरीर चौबेपुर थाने पर दी गयी है।वहीं चौकी प्रभारी चांदपुर जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है।जांच की जा रही है।