अनपरा(सोनभद्र) रेनुसागर चौकी परिक्षेत्र में दिन-प्रतिदिन चोरों का बढ़ते आतंक से नागरिक भय के माहौल में जीने को विवश हैं। पूर्वी परासी से दिन दहाड़े चोरी हुई मोटरसाइकिल का अभी रेनुसागर पुलिस सुराग भी नही लगा पाई थी की एक सप्ताह के अंदर रविवार की देर रात्रि कोलगेट निवासी रविन्द्र नाथ दुबे के घर पर चोरों ने धावा बोल कर हजारों रुपए नगद तथा लाखों रुपए के सोने के गहने लेकर चंपत हो गए। पीड़िता द्वारा बताया गया कि अपनी विवाहित बेटी की बिदाई को लेकर रविवार की रात पुरी तैयारिया की जा चुकी थी सोने के गहने एक बैग में रखकर घर की खिड़की से सटे दीवाल पर टांग दिया गया था इस दौरान रात्री दो बजे के करीब चोरों ने पीछे के रास्ते से घर के बाउंड्री के अंदर घुसकर खिड़की के जरिए सेंधमारी कर आठ हजारों रुपए नगद और लगभग पांच लाख रुपए के गहना लेकर फरार हो गए ! है।

