Friday, August 29, 2025

अनपरा-अनपरा परीक्षेत्र में आम जनता एवं पुलिस प्रशासन की चोरों ने उड़ाई रात और दिन की नींद

अनपरा(सोनभद्र) रेनुसागर चौकी परिक्षेत्र में दिन-प्रतिदिन चोरों का बढ़ते आतंक से नागरिक भय के माहौल में जीने को विवश हैं। पूर्वी परासी से दिन दहाड़े चोरी हुई मोटरसाइकिल का अभी रेनुसागर पुलिस सुराग भी नही लगा पाई थी की एक सप्ताह के अंदर रविवार की देर रात्रि कोलगेट निवासी रविन्द्र नाथ दुबे के घर पर चोरों ने धावा बोल कर हजारों रुपए नगद तथा लाखों रुपए के सोने के गहने लेकर चंपत हो गए। पीड़िता द्वारा बताया गया कि अपनी विवाहित बेटी की बिदाई को लेकर रविवार की रात पुरी तैयारिया की जा चुकी थी सोने के गहने एक बैग में रखकर घर की खिड़की से सटे दीवाल पर टांग दिया गया था इस दौरान रात्री दो बजे के करीब चोरों ने पीछे के रास्ते से घर के बाउंड्री के अंदर घुसकर खिड़की के जरिए सेंधमारी कर आठ हजारों रुपए नगद और लगभग पांच लाख रुपए के गहना लेकर फरार हो गए ! है।

चोरी की वारदात के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल-112 को दी। साथ ही रेनुसागर चौकी पर लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई ! मामले की सूचना मिलते ही चौकी के हेड कांस्टेबल विश्वंभर राय घटना स्थल पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। चौकी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर पुलिस के गश्त पर सवालिया निशान लग रहा है। लोगो ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। सूत्रों की माने तो रेनुसागर चौकी परिक्षेत्र में हेरोइन बाजो की बढ़ती संख्या चोरी की वारदात की वजह बन रही |जनता हुई त्रस्त पुलिस प्रशासन हुईं पस्त चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने में हुऐ मस्त

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir