ब्योबृद्ध कोटेदार खरपत का निधन।
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर, नियामताबाद ब्लॉक अंर्तगत ग्राम अमोघपुर निवासी खरपत जो विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिनका आज सुबह निधन हो गया। जो लगभग 80वर्ष के थे। आपको बताना चाहूंगा कि खरपत जी पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत अमोघपुर के कोटेदार थे विभाग द्वारा अपने ग्राम वासियों के लिए राशन वितरण का कार्य करते थे।
खरपत जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। पिछले कई वर्षों से ग्राम वासियों के सेवा में समर्पित खरपत जी को ग्राम वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नम आंखों से विदाई दी। इस अन्तिम यात्रा में ग्राम वासियों के साथ साथ तमाम जगहों से आए सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।