Friday, August 29, 2025

भरुहा में ग्राम समाधान दिवस सम्पन्न।

भरुहा में ग्राम समाधान दिवस सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकासखंड करमा अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत भरु हा में ग्रामसभा दिवस संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुहा के पंचायत भवन पर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्व पूर्ण योजना ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या के निस्तारण में सोमवार को निर्धारित समय अनुसार सुबह दस बजे विकास खंड अधिकारी रवि कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में ग्राम पंचायत के भरुहा गांव में पेयजल की विकट समस्या संबंधी मामला आया जिसमे गांव में रिबोर कराने का आदेश दिए, प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन जीर्ण होने की चर्चा की गई जिसपर बिकाश खण्ड अधिकारी ने प्रधान व सचिव को प्रर्थना पत्रके जरिये उपजिला अधिकारी को पत्र प्रेषित करने का आदेश दिए । प्राथमिक विद्यालय पर बने पूर्व में कुएं को ढकने को लेकर बात कही इसे गंभीरता से लेते हुए विकास खंड अधिकारी रवि कुमार ने सचिव अखिलेश यादव वह ग्राम प्रधान रामआज्ञा सिंह को खुले कुएं को ढकवा देने का निर्देश दिए इसके अलावा आवास संबंधितआये मामले में खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार यादव और प्रधान को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया जिससे उसमें जो भी त्रुटियां हो सुधार हो सके इस पर पंचायत सचिव अखिलेश यादव ने सभी बनाई गई आवास की सूचियों को उपस्थित ग्रामीणों को सुनाया और उसमें जो भी त्रुटि बताई गई से निस्तारण मौके पर किया गया उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल अनीता गुप्ता ने भी राजस्व संबंधी आये मामले को मौके पर ही निस्तारित कर दिए इस प्रकार कुल 6 मामले आए थे जिसका कुछ मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और कुछ निस्तारित करने के लिए विकास खंड अधिकारी द्वारा संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया ।इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अनिता गुप्ता,प्रधान रामाज्ञा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश यादव,,पंचायत सहायक संदीप कुमार सफाई कर्मी अरविंद कुमार के अलावा ग्रामीण अजित कुमारतिवारी, सूर्यभान तिवारी, अरविंद नाथ तिवारी, चक्रवर्ती नाथ तिवारी,बुधिराम दिनेश यादव,सुख्खू, सन्तु राम,हरमिंदर,रीता देवी,रामसिंह, आदिउपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir