विद्यार्थी जीवन ,जीवन का सवर्णकाल होता है-फादर रॉबर्ट सुनिल।
गुरुजनों का आशीर्वाद पाकर भावविभोर हुए छात्र*
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया | संगीत शिक्षक पवन गुरिया के नेतृत्व में प्रार्थना – गीत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ | वरिष्ठ शिक्षक श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव और विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थी जीवन को जीवन का स्वर्णकाल बताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की | छात्रा लिमा सूसन सुनील ने विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं के प्रशंसनीय मार्गदर्शन और योगदान को रेखांकित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया | प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान किया | समारोह का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता शिखा आहूजा ने किया | इस अवसर पर विमलेश शर्मा, सृष्टिधर महतो, सुनील सिरिल, ओम प्रकाश राय, नीरज श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विनय तिवारी, शैलू शर्मा, मनोज शर्मा, प्रशांत मणि त्रिपाठी, मर्सी जोसफ आदि उपस्थित रहे |