Friday, August 29, 2025

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया घोरावल के पेढ़ गांव का दौरा।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया घोरावल के पेढ़ गांव का दौरा।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

अनुराग पाल अपहरण व मर्डर मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शुक्रवार को अपने काफिले के साथ शुक्रवार को घोरावल के पेढ़ गांव पहुंचे।यहां उन्होंने मृतक अनुराग पाल के पिता से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक के परिजनों की मांग पूरी करने व इलाके में भूमि विवादों के मामले में तीव्र कार्यवाही की मांग सरकार से की।उन्होंने कहा कि इस मामले को पार्टी द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पार्टी नेताओं के साथ पेढ़ पहुंचे।अनुराग के पिता मंगल पाल ने बसपा नेता को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस घटना में घोरावल पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती।मास्टरमाइंड आरोपी राजेश को घटना के दिन पकड़ने के बाद अगले दिन छोड़ दिया।अगर उसी दिन पुलिस राजेश से कड़ाई से पूछताछ करती तो उनका इकलौता बेटा सुरक्षित बच सकता था।मंगल पाल ने अपना मांग पत्र देकर परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी,पीड़ित परिवार व घटना से संबंधित सभी गवाहों को सुरक्षा व घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए रासुका लगाने और उनके अवैध संपत्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।प्रदेश अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए परिजनों को न्याय मिलने का आश्वासन दिया।मौके पर मौजूद सीओ अमित कुमार से अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली।इस अवसर पर बसपा के मुख्य जोन इंचार्ज डॉ अशोक कुमार गौतम, मुख्य जोन प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती, जिलाध्यक्ष बी सागर, मंडल प्रभारी गुड्डुराम, शशिभूषण, बलवंत रंगीला, पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल, भगवान दास भारती, अशोक सागर, प्रेमनाथ, राजेश भारती, जमुना, सरोज यादव, देवीशरण, संतोष, सीताराम इत्यादि रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir