Friday, August 29, 2025

सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर छात्रों ने निकाला विजय जुलूस

सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर छात्रों ने निकाला विजय जुलूस

 

राजातालाब।भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विजय जुलूस निकाला। विद्यालय के छात्रों के हाथों में जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर,प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी, भारत माता की जय, वंदे मातरम लिखित तख्तियां थी।छात्रों ने नगर पंचायत में स्थित विद्यालय परिसर से सूईचक, आजाद नगर, नारायण नगर तक रैली निकाली। इस दौरान बच्चों को भारतीय सेन की पराक्रम गाथा से परिचित कराते हुए स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह ने कहा कि भारत की एकता में महान शक्ति है। एकता के कारण ही लोकतांत्रिक देश और इसकी सेना परम लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने भारत के इस ऑपरेशन के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। विजय जुलूस का नेतृत्व खेल शिक्षक घनश्याम चोटी वाला, शिक्षक आनंद सिंह, सूरज कुमार कर रहे थे। विजय जुलूस में छात्र हनी चौरसिया, ऋषभ, कृष्णा,अभिनव, अयान, आशीष, वृंदा, जय नाथ, शिवम, हर्ष,सम्राट, राज, मासूम, अंश, संध्या, काजल, नंदिनी, प्रेमचंद सहित बहुत सारे बच्चे शामिलर हे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir