*चोरी की बाईक संग अभियुक्त गिरफ्तार*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा पर सिरसोती से वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को चोरी की बाईक संग आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उप निरिक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराही का. विवेक कुमार राय,का.धीरज पटेल व का.चालक सुधाकर यादव के साथ समय लगभग 10 बजे सिरसोती वैरियर के पास चेंकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल चालक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल से काफी तेजगति से बैढन की तरफ से बीजपुर की तरफ आ रहा था जिसे हमराही पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह हड़बड़ा कर बाइक सहित फिसल कर गिर गया और तेजी से उठकर पश्चिम दक्षिण की तरफ भागने का प्रयास किया कि पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा।जब व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा व वाहन का कागजात तलब किया तो नाम उसने अपना नामअख्तर पुत्र कासिम शेख उम्र 25 वर्ष नि0 चारगोड़ा थाना बैढन जिला सिगरौली (म0प्र0) बताया भागने का कारण उक्त वाहन को चोरी का होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया तथा आरोपी युवक को मु0अं0सं0 76/21 धारा 379 आईपीसी के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया।