अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, दर्जनभर घायल
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्जी मोड़ पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। जिसमें सवार लगभग दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार ऑटो सवार जिरही माता मंदिर से दर्शन कर चोपन थाना के चिरहुली गांव जा रहे थे। जैसे ही ऑटो कर्जी मोड़ के समीप पहुंचा आटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार सुन स्थानीय रहवासियों ने तत्काल इस घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस और 112 को दी, मौके पर पहुंचे एंबुलेंस व प्राइवेट ऑटो की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया। जहां अनिल पुत्र अमरनाथ उम्र 21 वर्ष, रामरति पत्नी बैजनाथ उम्र 60 वर्ष, शिवकुमारी पुत्री गुलाब उम्र 14 वर्ष, राजू पुत्र विश्वनाथ उम्र 20 वर्ष, सीता पत्नी राम सजन 35 वर्ष, विश्वनाथ पुत्र रामनारायण उम्र 65 वर्ष, सरिता पत्नी गुलाब उम्र 32 वर्ष, मुन्ना पुत्र जलाल उम्र 50 वर्ष, लालती पुत्री राजू उम्र 20 वर्ष, संतोष पुत्र गुलाब उम्र 10 वर्ष, विमला पत्नी रामबली उम्र 45 वर्ष, को प्रथम उपचार के बाद हालत में सुधार कों देखते हुए घर भेज दिया गया। वहीं पवन सिंह पुत्र गुलाब उम्र 8 वर्ष की हालत गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari