वाराणसी उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर जी के स्मृति में विगत 4 वर्षों से काशी में हो रही दिव्यांग जनों की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता *नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट अटल -अजीत मेमोरियल ट्राफी* का आयोजन इस वर्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी मैदान में 25-26 दिसंबर को आयोजित है। इस प्रतियोगिता में इस बार 3 टीमें गुजरात उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्याम जाजू जी करेंगे। उक्त जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय चौरसिया ने दी उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन के सहसंयोजक सामाजिक विज्ञान संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय होंगे। सामाजिक विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो कौशल किशोर मिश्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के मुख्यधारा में दिव्यांगजनों को जोड़ने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने जो कदम उठाया है उसी श्रृंखला में यह आयोजन है। इस कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जहां समान अवसर मिलेंगे वहीं उनमें आत्मबल एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम सभी काशीवासी इस आयोजन में साथ हैं। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि सभी के सहयोग से शीघ्र ही एशिया कप दिव्यांग T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी सदैव दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते थे। ज्ञात हो कि यह टूर्नामेंट काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी मैदान में होगा जिसमें स्थानीय स्तर पर मंत्री, विधायक, खिलाड़ी सहित देश के अनेक पैराओलंपिक, स्पेशल ओलंपिक खेल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
आयोजन के चेयरमैन डाँ तुलसीदास, डॉ नीरज खन्ना, संयोजक सुमित सिंह, आयोजन सचिव आशुतोष प्रजापति, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
डॉ मनोज कुमार तिवारी
मीडिया प्रभारी