Friday, August 29, 2025

सोन साहित्य संगम के स्थापना दिवस पर हुई काब्य गोष्ठी-

सोन साहित्य संगम के स्थापना दिवस पर हुई काब्य गोष्ठी–
सोनभद्र,
सोन साहित्य संगम के स्थापना दिवस पर संस्था के सदस्य कवि दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगड़ी के न्यू कालोनी स्थित आवास पर देर शाम एक लघु काब्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के उपनिदेशक वरिष्ठ साहित्यकार कवि सुशील राही जी ने की एवम संचालन संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया। गोष्ठी मे आमंत्रित कवियों ने एक से बढ़कर एक काब्य पाठ करके श्रोताओं को काब्य रस में सराबोर कर दिया। गोष्ठी की शुरुआत माँ वीणापानि के चित्र पर संस्था के उपनिदेशक व उपस्थित कवियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित करके किया। ततपश्चात कवि सरोज सिंह ने माँ के चरणों मे शानदार सरस्वती वंदना सुनाकर लोगो को आनंदित कर दिया। इसके बाद सोंनभद्र के जाने माने रचनाकार दिवाकर द्विवेदी मेघ ने अपनी भावपूर्ण खूबसूरत कविता से सभी श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। फिर कवि सरोज सिंह ने एक से बढ़कर एक कविताओं की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वही गोष्ठी का संचालन कर रहे कवि एवम अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र”गुरु” ने कोरोना के भयावह समय मे लोगो की परेशानियों व मजबूरियो को अपनी समसामयिक रचनाओं के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संस्था के उपनिदेशक सुशील राही जी ने अपने बेमिसाल गीतों से गोष्ठी में चार चांद लगा दिया। गोष्ठी के अंत मे सभी आगन्तुक कवियों और श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए संचालक व संयोजक राकेश शरण मिश्र ने बताया कि यदि कोरोना से स्थिति पूरी तरह सामान्य रही और जिला प्रशासन की अनुमति मिली तो पूर्व नियत संस्था के स्थापना दिवस को अगस्त के प्रथम सप्ताह में बहुत ही भब्य और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसमे सोंनभद्र व आसपास के सम्मानित कवि शिरकत करेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir